दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court)ने फिल्म 'उदयपुर फाइल्स'(Udaipur Files) की रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी है। वैसे ये फिल्म आज रिलीज होनी थी। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने कहा कि जब तक सरकार कोई फैसला नहीं लेगी,तब तक फिल्म की रिलीज पर रोक रहेगी। आपको बता दें कि कोर्ट ने तब तक के लिए फिल्म पर रोक लगाई है जब तक केंद्र सरकार (Central Government) इसके कंटेट पर कोई फैसला नहीं ले लेती है। फिल्म उदयपुर (Udaipur) में दर्जी कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हत्या पर आधारित है। फिल्म रिलीज पर रोक के बाद वनइंडिया ने इसे लेकर गोरखपुर (Gorakhpur) के लोगों से बात की। जिनका कहना है कि कोर्ट का फैसला सर्वोपरि है और अगर फिल्म अगर धार्मिक भावनाओं को आहत करती है तो रोक उचित है। लोगों का कहना है कि सभी की भावनाओं का सम्मान जरूरीस,हालांकि कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि अगर फिल्म किसी अपराध को उजागर करती है तो वो रिलीज होनी चाहिए।
#udaipurfiles #udaipurfileshc #udaipurfilesban #udaipurfilesstar #realudaipurfiles #udaipurfilesfilm #udaipurfilestruth
~CO.360~HT.408~ED.110~GR.125~